Today Breaking News

गाजीपुर में 40 साल बाद रात में रोशन होगा हमीद सेतु, स्वचालित 75 एलईडी लाइटें लगीं

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में गंगा नदी पर स्थित शहीद वीर अब्दुल हमीद सेतु पर नई रोशनी का दौर शुरू हो गया है। एनएचएआई ने 6 लाख रुपये की लागत से 76 में से 75 सेंसर युक्त एलईडी लाइटें लगा दी हैं। एक पोल टूटा होने के कारण एक लाइट अभी लगाई जानी बाकी है।
ये एलईडी लाइटें पूरी तरह स्वचालित हैं। शाम होते ही अपने आप जल जाएंगी और सुबह होते ही बुझ जाएंगी। इन आधुनिक लाइटों से सेतु पर होने वाली हर गतिविधि पर दूर से नजर रखी जा सकेगी।

एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार, 40 साल बाद पुल पर रात में रोशनी होगी। इससे राहगीर और वाहन सुरक्षित तरीके से गुजर सकेंगे। पुल के पोल, फुटपाथ और रेलिंग की रंगाई भी की जाएगी।


पिछले कई दशकों से पुल की लाइटें खराब थीं। इस कारण रात में कई दुर्घटनाएं हुईं। कई लोगों की मौत हुई और अनेक घायल हुए। एक साल पहले एनएचएआई ने सड़क परिवहन मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा था। जनवरी 2025 में मंजूरी और बजट मिलने के बाद एक महीने पहले काम शुरू हुआ।


यह सेतु तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलापति त्रिपाठी के कार्यकाल में बना था। 1974 में आधारशिला रखी गई और 1984-85 में निर्माण पूरा हुआ। 1100 मीटर लंबा यह डबल लेन पुल 11 पिलरों पर टिका है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक पंकज मिश्रा ने बताया कि 75 लाइटें लग चुकी है,शेष बची हुई एक लाइट भी जल्द ही लगा दी जाएगी।
 
 '