Today Breaking News

गाजीपुर में विवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नियाजी मोहल्ले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 38 वर्षीया विवाहिता का शव फंदे से लटकता पाया गया।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान सीमा के रूप में हुई, जिसकी शादी राणा अरविंद यादव से हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं।

जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मायका पक्ष के लोगों का आरोप है कि पति का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध चल रहा था, जिसको लेकर आए दिन पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था।

शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि तहरीर के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर मामले की जांच करेगी।
 
 '