Today Breaking News

RPF का फर्जी दरोगा अरेस्ट, नकली पिस्टल दिखाकर दुकानदारों को धमका कर पैसे वसूलता था

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में मंगलवार को फर्जी RPF इंस्पेक्टर को पकड़ा है। वो नकली पिस्तौल लेकर दुकानदारों को धमाका था। इतना नहीं उनसे वसूली करता था। नेहरू मार्केट से पुलिस ने उसको पकड़ा।
उसके पास से नकली पिस्टल और रेलवे सुरक्षा बल लखनऊ मंडल का फर्जी पहचान पत्र बरामद किया है। आरोपी का नाम अमृत रंजन है, जो भोजपुर बिहार के बिहिया गांव का रहने वाला है। सिगरा पुलिस कैंट रेलवे स्टेशन के समीप नेहरू मार्केट में गश्त कर रही थी। इस दौरान एक युवक पर नजर पड़ी जो सफेद रंग की पीटी टीशर्ट, ग्रे कलर की जींस पैंट के साथ पुलिस बूट पहने था।

उसकी कमर में पिस्टल लगी थी और वह दुकानदारों से खुद को आरपीएफ का दरोगा बता रहा था। गतिविधि संदिग्ध लगने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। सिगरा पुलिस ने उससे परिचय पूछा तो उसने खुद को आरपीएफ/सीआईबी का दरोगा बताते हुए अपना आईडी कार्ड दिखाया। अमृत रंजन ने जो आईडी कार्ड दिखाई।

पुलिस से बातचीत के दौरान उसके चेहरे पर घबराहट दिखने लगी जिसपर पुलिसकर्मियों को शक हुआ तो कड़ाई बरती तो उसने सारा राज उगल दिया। बताया कि वह रेलवे का दरोगा बनकर लोगों पर रौब जमाता और वसूली करता था। बरामद पिस्टल के बारे में पकड़े गए युवक ने बताया कि वह नकली है। सिगरा पुलिस ने युवक की गिरफ्तारी के बाबत आरपीएफ को भी जानकारी दी है।

आरपीएफ गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर सकती है कि उसने रेलवे सुरक्षा बल का फर्जी आईडी कार्ड कहां से और कैसे बनवाया ताकि नकली पहचान पत्र बनाने वालों तक पहुंच सके।
 
 '