गाजीपुर में UP PET परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार, बड़ी संख्या में अनुपस्थित परीक्षार्थी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के पीईटी परीक्षा के दौरान गाजीपुर में एक मुन्ना भाई पकड़ा गया। सुरक्षा के चौथे स्टेप पर लगे आई-स्कैनर ने उसकी असली पहचान उजागर कर दी। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के एवरग्रीन पब्लिक स्कूल भूतहियाटांड़ का है।
पकड़े गए युवक की पहचान संदीप कुमार, निवासी कोटिया गांव, थाना दुल्लहपुर के रूप में हुई है। संदीप अपने दिव्यांग छोटे भाई सौरभ प्रताप की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। वह तीन चरण की सुरक्षा जांच पार कर परीक्षा कक्ष तक पहुंच गया था, लेकिन योगी फोर्स के आई-स्कैनर ने चौथे चरण में उसे पकड़ लिया।
फर्जी परीक्षार्थी को मौके पर ही हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया गया। एडीएम प्रशासन दिनेश कुमार ने रविवार शाम इसकी पुष्टि की और बताया कि परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गाजीपुर में दो दिन तक चार पालियों में परीक्षा आयोजित हुई थी। कुल 33,120 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिनमें से 7,305 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। रविवार को आयोजित दोनों पालियों में 16,860 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 3,480 अभ्यर्थी परीक्षा छोड़कर नहीं पहुंचे। एडीएम दिनेश कुमार प्रशासन ने बताया कि परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।