Today Breaking News

गाजीपुर सिटी से पुणे के लिए चलेगी ट्रेन, 38 फेरों में होगा परिचालन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इसी क्रम में, गाजीपुर सिटी स्टेशन से पुणे के लिए एक पूजा विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन कुल 38 फेरों में संचालित होगी, जिससे त्योहारों के दौरान यात्रियों को अपने घरों तक पहुंचने में सुविधा मिलेगी।
यह विशेष ट्रेन गाजीपुर सिटी से पुणे के बीच दोनों दिशाओं में त्योहार अवधि के दौरान नियमित रूप से परिचालित होगी। इसका संभावित ट्रेन नंबर 01051/01052 गाजीपुर सिटी–पुणे पूजा विशेष एक्सप्रेस है। यह ट्रेन गाजीपुर सिटी से चलकर वाराणसी, प्रयागराज, जबलपुर, इटारसी, भुसावल और दौंड जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर पुणे पहुंचेगी।

वापसी में यह समान मार्ग से गाजीपुर सिटी लौटेगी।रेलवे प्रशासन के अनुसार, यह ट्रेन पूर्णतः आरक्षित होगी। यात्री केवल वैध आरक्षण के माध्यम से ही टिकट प्राप्त कर सकेंगे।इस पूजा विशेष ट्रेन के संचालन से गाजीपुर और पूर्वांचल क्षेत्र के यात्रियों को दीपावली एवं छठ महापर्व के दौरान महाराष्ट्र और पश्चिमी भारत जाने में काफी सुविधा होगी।

 
 '