गाजीपुर में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, वैकल्पिक मार्ग की मांग
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के ऊंचाडिह ग्राम सभा के ग्रामीणों ने ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीण करीमुद्दीनपुर स्टेशन जाने के लिए एप्रोच मार्ग न मिलने से नाराज हैं। उनका आरोप है कि प्रशासन उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रहा है।
जंगीपुर से माझी तक बन रहे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के कारण करीमुद्दीनपुर स्टेशन जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 15 से 20 गांवों के लोग इसी रास्ते से स्टेशन जाते हैं। मार्ग बंद होने से भविष्य में आवागमन में गंभीर समस्याएँ उत्पन्न होंगी।
ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे उन्हें स्टेशन तक पहुँचने के लिए अंडरपास पुलिया या वैकल्पिक एप्रोच मार्ग उपलब्ध कराए।
ग्रामीणों ने बताया कि वे अपनी इस समस्या को लेकर पहले भी जिलाधिकारी (डीएम), उपजिलाधिकारी (एसडीएम) और संबंधित मंत्री तक को ज्ञापन दे चुके हैं। हालांकि, उनकी शिकायतों पर अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है, जिसके कारण उन्हें मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ा।
