गाजीपुर जेल गेट से पुलिस अभिरक्षा से भागा बदमाश, महकमे में हड़कंप
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला जेल गेट से पुलिस अभिरक्षा में एक शातिर बदमाश बाबूलाल मौर्य फरार हो गया। गुरुवार देर शाम चोरी और लूट के आरोप में गिरफ्तार किए गए बाबूलाल को मरदह थाना पुलिस न्यायालय में पेश करने के बाद जेल दाखिल कराने लाई थी। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
पुलिस के अनुसार, बाबूलाल मौर्य ने जेल गेट के पास पुलिस को चकमा दिया और फरार हो गया। उसका दूसरा साथी पुनीत राय जेल में दाखिल करा दिया गया। सीओ कासिमाबाद अनुभव राजर्षि ने बदमाश बाबूलाल के फरार होने की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, बाबूलाल मौर्य और पुनीत राय को गुरुवार को गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव के पास ग्रामीणों और पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया था। ये दोनों चोरी और लूट की कई घटनाओं में शामिल थे।
कासिमाबाद थाना क्षेत्र के वेदबिहारी-भड़सर मार्ग पर गुरुवार शाम चौरा गांव निवासी राजन वाराणसी से लौट रहे थे, तभी बाइक सवार इन दोनों युवकों ने उनका बैग छीनने का प्रयास किया। पीड़ित की सूचना पर पृथ्वीपुर गांव के ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया और मरदह पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर 32 बोर का रिवाल्वर, तीन चोरी की मोटरसाइकिलें, दो मोबाइल फोन और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बाबूलाल मौर्य उर्फ लालबाबू, निवासी बंका, थाना कासिमाबाद, और पुनीत राय, निवासी शेरपुर कला, थाना भांवरकोल के रूप में हुई थी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, बाबूलाल मौर्य पर पहले से 7 और पुनीत राय पर दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
शनिवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। लेकिन पेशी के बाद जिला जेल ले जाते समय जेल गेट के पास से बाबूलाल मौर्य पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। मामले में सीओ कासिमाबाद अनुभव राजर्षि बताया कि पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त बाबूलाल मौर्य के खिलाफ फरारी का एक और मुकदमा दर्ज कर तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस अभिरक्षा से आरोपी का फरार होना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। फिलहाल पुलिस की कई टीमें फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई हैं।
