Today Breaking News

गाजीपुर में छात्र ने ट्रेन के सामने कूदा, मौत; परिजन बोले- मानसिक तनाव में था

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक छात्र ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मटुकपुर गांव के पास हुई इस घटना में 19 वर्षीय शुभम पांडे की मौके पर ही मौत हो गई। शुभम कक्षा 11 का छात्र था और परिजनों के अनुसार वह पिछले कुछ समय से मानसिक परेशानी से जूझ रहा था।
मृतक के बड़े पापा राजेश पांडे ने बताया कि शुभम पांडे (पुत्र मनोज पांडे, निवासी खड़ौरा) रविवार शाम करीब 5 बजे घर से बाइक लेकर निकला था। उसने अपनी बाइक अमारी रेलवे फाटक पर खड़ी की और पैदल रेलवे ट्रैक के सहारे जखनिया की ओर बढ़ गया। मटुकपुर गांव से करीब आधा किलोमीटर आगे जखनिया से मऊ की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही दुल्लहपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार तथा उपनिरीक्षक अशोक मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। युवक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया गया कि शुभम दो भाइयों में सबसे बड़ा था और दुल्लहपुर स्थित जय सतगुरु देव जनता इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था। उसका छोटा भाई छोटू घर पर रहकर पढ़ाई करता है। शुभम के पिता मनोज पांडे मुंबई में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं।

परिजनों ने बताया कि शुभम पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव और दिमागी परेशानी से ग्रस्त था, जिसका इलाज भी चल रहा था। परिवार को इस तरह के कदम की आशंका नहीं थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।
 
 '