Today Breaking News

गाजीपुर के दो प्रत्याशी अपने जिले के निवासी होते हुए भी नहीं दे सके वोट, जानिए वजह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में रविवार को गाजीपुर संसदीय सीट पर मतदाताओं के साथ माननीयों ने भी मतदान किया। मतदान को लेकर वोटरों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। वहीं, गाजीपुर के दो दलों के उम्मीदवार जिले के निवासी होते हुए बी खुद के पक्ष में वोट नहीं कर पाए।

कड़ी धूप के बावजूद बड़ी संख्या में वोटर मतदान के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं। गाजीपुर संसदीय क्षेत्र के तमाम पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार नजर आई। गाजीपुर संसदीय क्षेत्र में जारी मतदान के दौरान भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने भी अपने पैतृक गांव टड़वा सौरी पहुंच कर मतदान किया। दिनेश लाल यादुव 'निरहूआ' आजमगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भी है।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मनोज सिंह, भाजपा विधायक सुनीता सिंह और भाजपा विधायक संगीता बलवंत, भाजपा विधायक अलका राय, जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव ने भी मतदान किया। वर्तमान विधायकों के साथ पूर्व विधायकों ने भी वोट डाले। गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के 18 लाख से ज्यादा वोटर कुल 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। 

'