Today Breaking News

गाजीपुर-बिहार बार्डर का एसपी ने लिया जायजा, दिया निर्देश - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने शनिवार को बिहार बार्डर के ताजपुर कुर्रा व खजुरी घाट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। चुनाव के दौरान पैनी नजर जमाए रखने के साथ सतर्क रहने का निर्देश दिया। सबसे पहले थाना पहुंच कर चुनाव संबंधी तैयारियों को जाना। कहा कि चुनाव को निष्पक्ष व ईमानदारी पूर्वक संपन्न कराना है।

इसके लिए पुलिस तैयार हो जाए। अराजक तत्वों से कड़ाई से निपटना है। इसके बाद बिहार बार्डर के ताजपुर कुर्रा व खजूरी कर्मनाशा नदी घाट पहुंच कर बार्डर का जायजा लिया। निर्देश दिया कि मतदान से पूर्व ही बिहार बार्डर को पूरी तरह सील कर सुरक्षा-व्यवस्था पूर्ण कर लिया जाए। अतिरिक्त निरीक्षक रमाकांत सिंह यादव, उप निरीक्षक चंद्र शंकर मिश्र आदि रहे।

शांतिपूर्ण चुनाव कराने को पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद रविद्र वर्मा व थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने बरेसर, बाराचवर, ढोटारी, रेंगा, तिराहीपुर मोड़, हटवारमुरारसिंह, सलेमपुर, दिलशादपुर, अंधौरा, भोपतपुर, बंधई , अलावलपुर व जहूराबाद में फ्लैग मार्च निकाला। थानाध्यक्ष ने लोगों से भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की।

भयमुक्त मतदान की अपील

जमानियां क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण ने सर्किल के छह थानों की पुलिस के संग नगर में रूट मार्च कर भयमुक्त व शांति पूर्वक मतदान करने की अपील की। जमानियां, सुहवल, दिलदारनगर, गहमर, नगसर व रेवतीपुर थाना के निरीक्षक व थानाध्यक्षों संग कस्बा बाजार के पांडेय मोड़ से पैदल मार्च निकाला, जो दुरहिया, हास्पीटल रोड, दुर्गा चौक, बिद मोड़ होते हुए पूरे नगर को भ्रमण किया।

पुलिस ने गांव में किया मार्च

नंदगंज क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा गौरव के नेतृत्व में अ‌र्द्धसैनिक बल के जवान व नंदगंज की पुलिस ने सौरम, नंदगंज बाजार, श्रीगंज, बड़हरा, पहाड़पुर, देवकली सहित दर्जनों गांवों में रूट मार्च किया गया। सीओ ने गांव वालों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में बिना डर भय के वोट करने की अपील की। वहीं शहर कोतवाल विमलेश मौर्या ने अ‌र्द्धसैनिक बलों के साथ रजागंज, रजदेपुर, लोटन इमली चौकी क्षेत्र में रूट मार्च कर भयमुक्त मतदान करने की अपील की।

'